Tuesday, 6 September 2011

माटी


जब चाक पे माटी चढ़ती है
हाथों की ओंट से बढती है
कोई रूप निराला लेती है
फिर अग्नि परीक्षा देती है

करती  है परीक्षा पार तभी
खुलते हैं जग के द्वार सभी
अपना जीवन भी माटी सा
अग्नि सा है संसार अभी

कभी लिपता है इससे आँगन
कभी खुशबु  से झूमे ये मन
पर धूल कहीं बन जाए कभी
और धरती माँ कहलाए कभी

दिखती है ये लाचार कभी
बह जाती है बेकार कभी
पर जब भी बने रब की मूरत
झुकते हैं शीश हज़ार तभी

जितने होते माटी के रंग
उतने ही जीवन के हैं ढंग
कट जाए कभी गुमनामी में
कभी जगमग हो तारों के संग

खुशियों का मिले अम्बार कभी
आंसू की मिले बौछार कभी
पर जो भी मिले रख लो हस कर
कुदरत के हैं उपहार सभी.....:)

-varu

No comments:

Post a Comment