कभी ढूंडा है तुझे मंदिर में
कभी मस्जिद में तुझको खोजा
कभी व्रत हैं किये बस तेरे लिये
कभी रक्खा किये बन्दे रोज़ा
पूजा है तुझे तुलसी में भी
तुझे पीपल मैं भी है पूजा
हर मन में एक विश्वास बसा
नहीं तेरे सिवा कोई दूजा
पत्थर पे शीश झुकाते हैं
कभी नाग को दूध पिलाते हैं
तुझसे मिलने को भक्त तेरे
चट्टानें भी चढ़ जाते हैं
रखता है कोई विश्वास तो कोई
अंधविश्वास कह हँसता है
कहीं बंधते धागे मन्नत के
कोई चरणों में बलि रखता है
कहीं तू है "इश्वर का बेटा "
कोई कहता तुझको जगतपिता
कोई रब कहकर पूजे तुझको
कहीं कहते तुझको देवी माँ
तुझे माँगा 'सति" ने तुझसे ही
कहीं "मीरा " तेरी दीवानी हुई
कभी दशरथ का तू पुत्र बना
कहीं "द्रौपदी " का तू है भाई
नहीं देखा तुझे किसी ने पर
"वो सब देखता है " ,ये कहते हैं
कोई धर्म से तो कोई इच्छा से
तेरे भक्त बने सब रहते हैं
ना माने तुझे, तो तू कुछ भी नहीं
माने, तो ये जग संसार तेरा
जो माने तुझे कहते हैं वो
ऊपर तुझसे मिलना सबको
मैं चाहू तुझे तो कहती हूँ
आकर मिल जा एक बार ज़रा ....
-varu
No comments:
Post a Comment