अचानक हुआ क्या ज़हन को मेरे
ये आँखों से नींदें क्यों मेरी उडी
मेरी धड़कन से रिश्ता तेरे दिल का और
मेरे दिल से धड़कन ये तेरी जुडी
देखकर तुझको नज़रें झुकाने लगी
तेरी बाहों में दुनिया बसाने लगी
क्या हुआ ये मुझे एक ही पल में के
अपने खाबों में तुझको बुलाने लगी
तुझसे मिलना इबादत सा लगने लगा
तुझे दामन में अपने छुपाने लगी
महफिलों में रहूँ चाहे तन्हाई में
आहटें तेरी दिल को सताने लगी
सोचकर तुझको यूँ मुस्कुराने लगी
और जुदाई में पलकें भिगाने लगी
मुझको मुझसे चुराकर तू यूँ ले गया
बनके जोगन सी मै तुझको चाहने लगी
दिल न जाने के क्या हूँ मैं तेरे लिये
जाँ है तू मेरी तू मेरा संसार है
शमा जलती है परवाना भी जलता है
दुनिया कहती हैं ये दर्द ही प्यार है ........
-varu
No comments:
Post a Comment