वक़्त की तलवार पर
ये नाचते कदम
मुश्किलों के काँटों में
झुलसता हुआ मन
शिकवे हों हज़ार भले
जिंदगी से पर
आना चाहेंगे दोबारा
ले के फर जनम
कह गए है ज्ञानी के
जीवन है एक जाल
हमको तो हर धागा इसका
लगता है कमाल
कहते हैं वो के मोक्ष पा
सब-चक्रव्यूह ख़तम
किसने देखा मोक्ष को
है मिथ्या या भरम
माना के जीने मरने में
तकलीफ है मगर
सोचो करेंगे क्या वहां
हम होके भी अमर
जीने की है कीमत तभी
जब मरने का हो डर
हर पल है एक राज़ जिससे
हम है बेखबर
कूए का हो करना भी क्या
गर प्यास ही न हो
कांटो भरी डगर ना,जलता वो दिन अगर
उस ठंडी हरी घास का एहसास ही ना हो
रात ना आए
ना डूबे ये दिन अगर
सुबह की पहली किरण का
आभास ही ना हो
जीवन है एक सफ़र
कहो, जाएंगे किस डगर ?
मन में अगर किसी मंजिल की
तलाश ही ना हो
ख़ुशी का साथी गम है
सुख दुःख की संगिनी
किसने किया जुदा इन्हें-किसने किया अलग
रब ने बनाई जिंदगी ,मृत्यु की बंदिनी
-Varu
No comments:
Post a Comment