कभी महफ़िल में तन्हाई थी
कभी साया था तू मेरा तो
कभी मैं तेरी परछाई थी
जब चाँद पे छाई थी पूनम
मै तुझसे मिलने आई थी....
एहसास था तेरा बूंदों में
जब बारिश में मै नहाई थी
और ज़िक्र था तेरा शब्दों में
जब मैंने कलम उठाई थी
बाहों में लेकर जब तुमने
कोई मनचली सी बात कही
तेरे सीने में छुप करके
मैं चुपके से शरमाई थी
तेरे लिये है कितना प्यार बसा
मेरी आँखों में,कहीं देख न ले
इस डर से मैंने कितनी दफा
तुझसे ये नज़र चुराई थी
माना के मैं हूँ शैतान बहुत
पर दिल में मेरे गहराई थी
तेरी पलकें देखी थी जब नम
सारी रात ना मैं सो पाई थी
जब चाँद पे छाई थी पूनम
मै तुझसे मिलने आई थी
-varu
No comments:
Post a Comment